पंजाब : NIA की 7 जगहों पर छापेमारी जारी0, ISIS और हथियार सप्लायरों का नेटवर्क तोड़ने की कोशिश
यूपी वेस्ट और पंजाब में आज सुबह ISIS आतंकियों और भारत में हथियार सप्लायरों के गठजोड़ का नेटवर्क तोड़ने के लिए NIA की टीम ने 7 जगहों पर छापेमारी की।

X
टीम डिजिटल /हरिभूमि रायपुरCreated On: 17 Jan 2019 11:26 AM GMT Last Updated On: 17 Jan 2019 11:26 AM GMT
यूपी वेस्ट और पंजाब में आज सुबह ISIS आतंकियों और भारत में हथियार सप्लायरों के गठजोड़ का नेटवर्क तोड़ने के लिए NIA की टीम ने 7 जगहों पर छापेमारी की।
इस संबंध में ISIS आतंकी संगठन से जुड़े नईम और अमरोहा के सुहैल से मिले इनपुट के आधार पर NIA ने हथियार सप्लायरों की तलाश में आज सुबह कई जगह दबिश दी।
एक युवक हिरासत में लिया :
इस दौरान NIA और ATS की टीमों ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा और हापुड़ समेत पंजाब में भी छापेमारी की। जिसमें अमरोहा के नागोवा सादात इलाके में टीम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें NIA की टीम पहले भी यहां छापेमारी कर चुकी है।
कुछ संदिग्ध निशाने पर :
NIA सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ संदिग्ध निशाने पर हैं। जल्द ही इस इलाके से कुछ संदिग्ध लोागें को हिरासत में लेने के बाद उनसे और पूछताछठ की जाएगी। बताया जा रहा है कि NIA की टीम सुबह करीब 5 बजे अपनी सर्च लोकेशन पर पहुंच गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story