नवजोत कौर पर लगा पति नवजोत सिंह सिद्धू के काम में दखल देने का आरोप
पंजाब नगर निगम के एक निलंबित अधिकारी को बहाली का पत्र थमाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि वह एक विसल ब्लोअर थे और भ्रष्टाचार का खुलासा करने को लेकर सस्पेंड हुए थे। मैंने ही निदेशक को जांच का आदेश देने के लिए कहा था।

पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादो में घिरे हैं। इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पर आरोप लगा है कि वह अपने पति के मंत्रालय से संबंधित कामों में दखल देती हैं।
अपने ऊपर लगे आरोप पर नवजोत कौर ने सफाई देते हुए कहा कि मैं आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कर रही हूं। मैं अपने पति की अनुपस्थिति में यहां एक-दो दिन जनता की समस्याएं सुनने के लिए आई हूं क्योंकि (नवजोत सिंह सिद्धू) बैठक के लिए बाहर गए हैं।
I'm no one to work in official capacity. I'm here for 1 or 2 days a week to listen to public when he (Punjab Minister Navjot Singh Sidhu) is away for meetings: Navjot Kaur Sidhu on allegations of her interfering in husband Navjot Singh Sidhu's ministerial work. #Punjab pic.twitter.com/Zm7cq5Yu3R
— ANI (@ANI) June 26, 2018
पंजाब नगर निगम (पीएमएन) के एक निलंबित अधिकारी को बहाली का पत्र थमाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि वह एक विसल ब्लोअर थे और भ्रष्टाचार का खुलासा करने को लेकर सस्पेंड हुए थे। मैंने ही निदेशक को जांच का आदेश देने के लिए कहा था। इसलिए वह बहाली का लेटर मुझसे ही लेना चाहते थे।
He was a whistle blower suspended for exposing corruption. His suspension was revoked after a yr. I was the one who told director to order a probe. So he wanted to take the letter from me:N Kaur on handing over letter of restoration to an inspector of Punjab Municipal Corporation pic.twitter.com/6xIB4vxOKl
— ANI (@ANI) June 26, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवजोत कौर पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा सरकार में खुद भी मंत्री रह चुकी हैं। उनके पति वर्तमान में कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App