Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के कैबिनेट में हरसिमरत कौर होंगी शामिल, सोमप्रकाश का भी नाम आगे

भाजपा (BJP) के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (HarSimarat Kaur) को पीएम मोदी की कैबिनेट (Modi Cabinet) में शामिल होने के लिेए न्यौता मिला है।

Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के कैबिनेट में हरसिमरत कौर होंगी शामिल, सोमप्रकाश का भी नाम आगे
X

भाजपा (BJP) के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (HarSimarat Kaur) को पीएम मोदी की कैबिनेट (Modi Cabinet) में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। हरसिमरत कौर पंजाब के भटिंडा (Bhatinda) से सांसद चुनी गईं हैं और वे आज पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगी।

कौर भटिंडा से जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं। उन्होंने इस बार कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को करारी शिकस्त दी हैं। भाजपा ने तय किया है कि सहयोगी दलों से एक-एक नेता को केंद्रीय मंत्री पद का कार्यभार सौंपा जाएगा। वहीं पंजाब से एक और नेता को मंत्री बनाया जाएगा।

होशियारपुर से भाजपा की टिकट से जीत दर्ज करने वाले सोमप्रकाश को मोदी की कैबिनेट में जगह दिए जाने की खबर आ रही है। भाजपा नेता के घर पर लोग बधाई देने भी पहुंच रहे हैं लेकिन भाजपा की ओर से इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story