पंजाब: वेतन को लेकर शिक्षकों ने रावण के पुतले के साथ जलाई सीएम की फोटो
दशहरे पर पंजाब के कुछ शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। यहां के शिक्षकों ने दशहरे पर रावण के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी फोटो जला दिया।

दशहरे पर पंजाब के कुछ शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। यहां के शिक्षकों ने दशहरे पर रावण के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी फोटो जला दिया।
लुधियाना के शिक्षकों ने प्रोबेशन की अवधि के दौरान 15,000 रुपये पर वेतन किये जाने के कैबिनेट के फैसल का विरोध किया है।
Ludhiana: Teachers burnt an effigy with photographs of Punjab CM and state cabinet ministers pasted on it, in protest against cabinet's decision to fix their salary at Rs 15,000 during the probation period and demanding permanent status. pic.twitter.com/odPEQNf9wh
— ANI (@ANI) October 18, 2018
लुधियाना के शिक्षकों ने परमानेंट करने की मांग को लेकर किये इस विरोध प्रदर्शन में रावण के पुतले के साथ पंजाब कैबिनेट के कुछ मंत्रियों की भी तस्वीरे जला दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App