लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019: पंजाब में जश्न की तैयारी में पक्ष- विपक्ष, 1200 किलो लड्डूओं का दिया ऑर्डर
पंजाब में 23 मई गुरुवार को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के मद्देनजर लुधियाना की एक मिठाई दुकान में लड्डू बनाए जा रहे हैं।

पंजाब में 23 मई गुरुवार को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के मद्देनजर लुधियाना की एक मिठाई दुकान में लड्डू बनाए जा रहे हैं। राजनितिक दलों के ऑर्डर पर मिठाई की में कर्मचारी लड्डू तैयार कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुकान के मालिक का कहना है कि हमें बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस से 10-12 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल आने के ठीक बाद हमें लड्डू के लिए ऑर्डर मिलने शुरू हो गए।
Punjab: Sweet shop workers prepare laddoos in Ludhiana ahead of #LokSabhaElections2019 results tomorrow. Shop owner says "We've received order of 10-12 quintal of laddoos from BJP, Shiromnani Akali Dal & Congress. The orders have been coming in right after the exit polls." pic.twitter.com/qeEYsHbgm7
— ANI (@ANI) May 22, 2019
जैसा की आप जानते हैं गुरुवार यानी 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। बता दें कि चुनाव के नतीजों से पहले विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजों को जारी कर दिया है।
एग्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनती दिख रही है। लेकिन असली नतीजे कल आएंगे। कल ही मालूम चलेगा कि किसका राजतिलक होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App