Lok Sabha Elections 2019 : सचिन पायलट ने किया भाजपा पर जमकर वार, कह दी ये बात
राजस्थान के डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये एक जुमलेबाज पार्टी है। इसके दो तरह के जुमले हैं एक स्थाई और दूसरा मौकापरस्त। भाजपा हमेशा चुनाव के दौरान राम मंदिर, पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक कानून।

राजस्थान के डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये एक जुमलेबाज पार्टी है। इसके दो तरह के जुमले हैं एक स्थाई और दूसरा मौकापरस्त। भाजपा हमेशा चुनाव के दौरान राम मंदिर, पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक कानून।
उपरोक्त बात सचिन पायलट ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। सचिन, मनीष तिवारी के लिए चुनाव प्रचार करने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत रत्तेवाल नामक गांव में पहुंचे। सचिन ने कहा कि ये सब भाजपा के जुमले हैं। कभी कहते हैं कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे कभी कहते हैं कि सबके खाते में 15 लाख रुपए देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इरादा साफ है कि चुनाव लोगों की आम समस्याओं पर होनी चाहिए। कांग्रेस देश के आर्थिक संकट, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App