J-K सेक्स स्कैंडल 2006: BSF के पूर्व डीआईजी समेत 5 को 10-10 साल की कैद
साल 2006 के जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैंडल केस के मामले में पांच दोषियों को आज चंडीगढ़ स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा सुनाई है।

साल 2006 के जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैंडल केस के मामले में पांच दोषियों को आज चंडीगढ़ स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। इसमें जम्मू और कश्मीर के पूर्व डीएसपी मोहम्मद अशरफ मीर, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी केसी पाड़ी शामिल हैं।
वहीं, स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बिजनेसमैन महराजुद्दीन मलिक और जम्मू और कश्मीर के पूर्व जनरल एडवोकेट अनिल सेठी को बरी कर दिया है।
Special CBI court in Chandigarh awarded 10 years of imprisonment to 5 ppl, including a former DSP & a former DIG BSF, who were convicted for rape in 2006 #JammuAndKashmir sex scandal case. Businessman Mehrajuddin Malik & then additional Advocate General of J&K Anil Seth acquitted
— ANI (@ANI) June 6, 2018
कोर्ट ने पूर्व डीआईजी और पूर्व डीएसपी पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है, और तीन अन्य को 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2006 में सेक्स स्कैंडल का मामला उस वक्त सामने आया जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा नाबालिग कश्मीरी लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की दो सीडी बरामद की गई थी।
नाबालिग कश्मीरी लड़कियों को जबरन देह व्यापार में ढकेला गया था। इन नाबालिग लड़कियों को राजनेताओं, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App