पंजाबः खुफिया एजेंसियों के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी जासूस, दो पासपोर्ट, कार और मोबाइल फोन बरामद
खुफिया एजेंसियों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पंजाब के फरदीकोट से पाकिस्तानी जासूस को धर दबोचा गया है। जासूस के पास से दो पासपोर्ट, कार और मोबाइल पोन बरामद हुआ है।

खुफिया एजेंसियों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पंजाब के फरदीकोट से पाकिस्तानी जासूस को धर दबोचा गया है। जासूस के पास से दो पासपोर्ट, कार और मोबाइल पोन बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जासूस की पहचान मोगा के रहने वाले सुखविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। खुफिया अधिकारियों के मुताबिक वह फरीदकोट के न्यू कैंट रोड इलाके में रह रहा था और उसके पास से गुप्त दस्तवाजे भी मिले हैं।
हालांकि खुफिया अधिकारियों के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चला कि वो फरीदकोट में कब से रह रहा है। वहीं उसके पासपोर्ट से इस बात का पता चला है कि वो हाल ही में पाकिस्तान गया था। पकड़े गए आरोपी से खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि देश में समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जाता रहा है। इससे पहले जून के महीने की शुरूआत में पाकिस्तान के लिए काम कर रहे चार लोगों को जम्मू-कश्मीर के कठुआ, उधमपुर और डोडा जिले से गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App