कबाड़ी कबाड़ में खरीद लाया विस्फोटक, हथौड़ा मारते ही फटा
हथौड़ा मारते ही विस्फोटक फट गया, थमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों की मौत हो गई।

गुरदासपुर के बाहरी हिस्से में बरनाला इलाके के नजदीक कबाडी की एक दुकान में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
गुरुदासपुर के पुलिस उपाधीक्षक शहर कुलवंत राय ने कहा, ‘इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
पुलिस को संदेह है कि दुकान में किसी सामान को तोड़ने के लिए हथौड़ा का इस्तेमाल करने के बाद यह धमाका हुआ। विस्फोट में 35 वर्षीय हरप्रीत की मौत हो गई।
चार अन्य घायलों को गुरदासपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में ले जाया गया। डीएसपी ने कहा, ‘घायलों में से एक तारसेम 40 ने बाद में दम तोड़ दिया।'
जबर्दस्त था विस्फोट
तीन अन्य घायलों की पहचान विजय मासिह, उसके बेटे ध्रुव और मानव के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह जबर्दस्त विस्फोट था। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस सिलसिले में मोहाली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से एक विशेषज्ञ टीम बुलायी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App