Breaking: सिद्धू के इस्तीफे पर बोले सीएम अमरिंदर, पहले पढूंगा फिर फैसला लूंगा
कर्नाटक और गोवा की तरह अब पंजाब में भी कांग्रेस नेता और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को सिद्धू ने कहा कि आज मैंने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज दिया है। जिसके बद सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

कर्नाटक और गोवा की तरह अब पंजाब में भी कांग्रेस नेता और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को सिद्धू ने कहा कि आज मैंने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज दिया है। जिसके बद सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। यह उनके आधिकारिक आवास पर भेजा है।
बीते रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। उनके ट्विटर हैंडल से खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि मैंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है।
Navjot Singh Sidhu: Today I have sent my resignation to Punjab Chief Minister. It has been delivered at his official residence. (File pic) pic.twitter.com/OcDGHPy0uz
— ANI (@ANI) July 15, 2019
वहीं थोड़ी देर बाद पंजाब सीएमओ ने बताया कि उन्होंने सिद्धू का कोई इस्तीफा नहीं मिला है। पंजाब कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा और चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के इस्तीफे को नाटक बताया।
पंजाब के मंत्रियों ने पिछले महीने राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे पर नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो पंजाब सीएम को अपना इस्तीफा भेजेंगे। इस्तीफे के बाद सीएम ने कहा कि पहले मैं इस्तीफा पढूंगा और फिर उसका जवाब दूंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App