लुधियाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शॉर्ट-सर्किट बनी वजह
लुधियाना की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना सोमवार सुबह की है।

लुधियाना की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना सोमवार सुबह की है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है।
इसके साथ ही घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट का कारण बताया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में अब तक किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री का नाम अजय टेक्सटाइल है। सोमवार सुबह टेक्सटाइल फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जब एक स्टाफ आया तो देखा कि गोदाम से धुआं निकल रहा था। जिसे देख लोगों को बुलाना शुरू कर दिया। फैक्ट्री कर्मियों ने तुरंत इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
दमकल विभाग के पांच गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर फैक्ट्री में पड़े सामानों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।