Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फूलका ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- इस्तीफा स्वीकर नहीं किया तो जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट

वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका ने रविवार को कहा है कि मैंने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा सौंप दिया, लेकिन अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

फूलका ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- इस्तीफा स्वीकर नहीं किया तो जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट
X
HS Phoolka writes to Speaker of Punjab Legislative Assembly

वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका ने रविवार को कहा है कि मैंने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका ने पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखा। पत्र में उन्हें लिखा कि मैंने अक्टूबर 2018 में राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

मैं व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष के सामने पेश भी हुआ था और ऑनलाइन इस्तीफा भी प्रस्तुत किया था। लेकिन आज तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे इस्तीफे को तत्काल स्वीकार करें ताकि फगवाड़ा और जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र के साथ ढाका निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव हो सकें। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि यदि आप मेरे इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लेते हैं, तो मैं सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाऊंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story