हरसिमरत कौर बादल का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोलीं- अब राहुल भी बोल रहे हैं पाकिस्तानी भाषा
हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला कराया और वहां हजारों बेगुनाहों की जान चली गई।

हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला कराया और वहां हजारों बेगुनाहों की जान चली गई।
इंदिरा गांधी के बाद उनका बेटे राजीव गांधी आए और उन्होंने राजनीतिक कारणों से लाखों सिखों का नरंसहार किया। अब राहुल गांधी आए हैं और वे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।
Harsimrat Kaur Badal: If Punjab was divided, it was Jawaharlal Nehru's decision, that border could easily have been 2 km more. To suppress the Sikhs & to demoralize them, after Jawaharlal Nehru broke Punjab, Indira Gandhi came & attacked the Golden temple. pic.twitter.com/OTP2KicqoU
— ANI (@ANI) March 13, 2019
उन्होंने आगे कहा कि यदि पंजाब का विभाजन हुआ तो यह जवाहरलाल नेहरू का निर्णय था, सीमा आसानी से 2 किमी और अधिक हो सकती थी। अगर पंजाब का बंटवारा हुआ, तो इसके लिए जवाहर लाल नेहरु जिम्मेदार हैं। सिखों को रोकने के लिए और उनकी हिम्मत तोड़ने के लिए जवाहर लाल नेहरु ने पंजाब के टुकड़े किए। फिर इंदिरा गांधी आईं और उन्होंने स्वर्ण मंदिर हमला कराया।
Harsimrat Kaur Badal: I appeal to Sikhs, finally we're getting justice for 84. Finally we're getting Kartarpur Sahab corridor, if you don't stand by PM & this govt, I can assure that Congress & Gandhi family will derail this on some pretext of talks & terror. pic.twitter.com/qBZJXhF6vx
— ANI (@ANI) March 13, 2019
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरकार हमें 1984 के दंगों के लिए न्याय मिल रहा है। आखिरकार में हमें करतारपुर साहब कॉरिडोर मिल रहा है। मैं सिख समुदाय के लोगों से अपील करती हूं कि पीएम और इस सरकार के साथ खड़ें हों। अगर सरकार और पीएम के साथ खड़े नहीं होते हैं तो मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि इसे कांग्रेस और गांधी परिवार बातचीत और आतंक के बहाने पटरी से उतार देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Harsimrat Kaur Badal Loksabha Election 2019 Punjab Harsimrat Kaur Jawahar Lal Nehru Indira Gandhi 1984 riots Sikhs justice Kartarpur Sahab corridor Golden temple Indira Gandhi punjab divided gandhi family Rahul Gandhi Rajiv Gandhi Pakistan अकाली दल लोकसभा चुनाव 2019 पंजाब हरसिमरत कौर बादल जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी गांधी परिवार पंजाब वि�