गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, भाजपा को लगा करारा झटका
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ 1,93,219 मतों से जीते हैं।

गुरदासपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव के परिणाम की घोषणा हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की है। कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1,93,219 मतों से जीते हैं।
गरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़, बीजेपी के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया और केजरीवाल की पार्टी आम आदमी से उम्मीदवार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया के बीच कड़ा मुकाबला था।
गुरदासपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियान, फतेहगढ़ चूरियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला शामिल हैं। 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
ये सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी। 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। नतीजे दोपहर 12 बजे तक घोषित होने की संभावना है।
लाइव अपडेट-
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश खजूरिया मात्र 21509 वोट मिले।
#Punjab Congress: 4,99,752, BJP 3,06,533, AAP 23,579 votes.#GurdaspurLokSabhaBypoll
— ANI (@ANI) October 15, 2017
गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ 1,93,219 मतों से जीत हासिल की है।
कांग्रेस कार्यालय के बाहर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कार्यर्ताओं से साथ जश्न मनाते हुए।
Punjab: Congress workers and leaders celebrate as party leads by more than 1 lakh votes in #GurdaspurLokSabhaBypoll pic.twitter.com/gYlPec5EKG
— ANI (@ANI) October 15, 2017
* कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ एक लाख वोटो से आगे, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
* दूसरे राउंड में भी कांग्रेस आगे रही। वहीं भाजपा को 2424 और कांग्रेस को 3051 मत मिले।
* पहले राउंड में बीजेपी को 2662 और कांग्रेस को 3992 वोट मिले।
* गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
* कांग्रेस के सुनील जाखड़ 94,161 वोटों से आगे
#GurdaspurLokSabhaBypoll : Congress's Sunil Jakhar now leads by 94,161 votes #Punjab pic.twitter.com/dMsoysXJG4
— ANI (@ANI) October 15, 2017
* गुरदासपुर उपचुनाव में आप पार्टी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं।
* गुरदासपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं।
* वोटिंग के दौरान 15.22 लाख मतदाताओं में से 56 फीसदी ने मतदान किया था।
* गुरदासपुर 11 अक्टूबर को वोट डाले गए थे।
* अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये लोकसभा सीट खाली हुई थी।
* कांग्रेस के सुनील जाखड़ 14,316 वोट से आगे
* सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App