पवित्र गुरु ग्रंथ को ‘अपवित्र'' करने के मामले में गुरुद्वारे का ग्रंथी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
गुरुद्वारे के एक ग्रंथी और उसकी पत्नी को पवित्र ग्रंथ को ‘‘अपवित्र'''' करने के मामले में गिरफ्तार किया है। दंपति ने स्कूल जाने वाले दो बच्चों को लंच पैक करने के लिए कथित तौर पर ग्रंथ के पन्नों का इस्तेमाल किया था।

गुरुद्वारे के एक ग्रंथी और उसकी पत्नी को पवित्र ग्रंथ को कथित तौर पर ‘‘अपवित्र'' करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दंपति ने अपने स्कूल जाने वाले दो बच्चों को लंच पैक करने के लिए कथित तौर पर ग्रंथ के पन्नों का इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने बताया कि ग्रंथी की पत्नी पर पवित्र ग्रंथ के पन्नों को फाड़ने और उसमें चपाती लपेटने का आरोप है। वहीं ग्रंथी गुरदीत सिंह इस खाने को बच्चों को देने स्कूल गए थे। सिख छात्र संघ (मेहता) के सदस्यों ने पहले स्वयं मामले की जांच की और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें- 'समान नागरिक संहिता' पर विधि आयोग का बड़ा बयान, कहा- ‘न जरूरी और ना ही वांछित'
शहर पुलिस थाने के प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरदीत सिंह और उनकी पत्नी निम्रत कौर के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App