Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

संगरूर : स्कूल वैन में आग लगने से चार बच्चों मौत, 8 बच्चों को बचाया गया

पंजाब के संगरूर में एक स्कूल वैन में भीषण आग लगने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ घायल बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संगरूर के एक स्कूल वैन में लगी भीषण आग, चार बच्चों की झुलसकर मौत
X
स्कूल वैन हादसा

पंजाब के संगरूर में एक स्कूल वैन में भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर ही चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन में 12 बच्चे सवार थे, जिसमें से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि हादसे में घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना संगरूर जिले की लौंगोवाल गांव की है।

पूलिस सूत्रों के अनुसार सिमरन पब्लिक स्कूल की मारुति वैन स्कूल से बच्चों को लेकर उसके घर लौंगोवाल छोड़ने जा रही थी कि अचानक रास्ते में स्कूल वैन में भीषण आग लग गई। मौके पर तुरंत वैन स्टाफ ने बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन आग की लहर इतनी तेज थी कि चार बच्चों को अपने चपेट में ले लिया।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story