Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब : शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

पंजाब के लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मोतीनगर थाने के एक इलाके में शराबी पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ घर छोड़कर फरार हो गया।

पंजाब : शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
X
Drunken husband killed his wife in ludhiana punjab

पंजाब के लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मोतीनगर थाने के एक इलाके में शराबी पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ घर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कृष्णा देवी के तौर पर की गई है। वहीं पति का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है। जो शेरपुर में अपनी पत्नी व 6 साल की बेटी के साथ पिछले चार वर्षों से किराए के मकान पर रहता था। पति अक्सर अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हत्या के बाद पहुंचा पत्नी के मायके

आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ अपने साले के घर पहुंच गया। आरोपी के साले राजू का कहना है कि उसका बहनोई विनोद अपनी बेटी रोली के साथ करीब 2 बजे के आस पास आया था। उसने वहां सभी से बताया कि उसकी पत्नी कृष्णा बिना बताए पता नहीं कहां चली गई है।

वह फोन भी नहीं उठा रही है। जिसके कारण काफी चिंता हो रही है। कुछ देर रूकने के बाद वह वहां से निकल गया। राजू अपनी बहन को ढूंढ़ते हुए जब उसके यहां पहुंचा तो वहां भीड़ इकट्ठा हुई थी। पास जाकर देखा तो पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है।

पड़ोसी ने पुलिस को दी जानकारी

ये घटना तब सामने आई जब पड़ोसी अक्षय दोपहर का खाना खाने अपने घर आया तभी वह नीचे देखा की पड़ोसी कृष्णा की लाश पड़ी हुई है। उसने तुरंत मकान मालिक और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद साले राजू के बयान पर उसके जीजा यानी विनोद पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story