ड्रामे से भरी रही बाबा राम रहीम की पेशी, जमे रहे ''प्रेमी''
बाबा राम रहीम ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम सड़क मार्ग से पंचूकला कोर्ट पहुंच चुके हैं। इस बीच राम रहीम के समर्थक उन्हें रोकने के लिए गाड़ियों के आगे लेट गए थे। राम रहीम के काफिले की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जा रही है।
#Haryana Army helicopter conducts security surveillance over Panchkula ahead of #RamRahimVerdict pic.twitter.com/0PlcIJQVld
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से तुरंत हटा लिया। साध्वी से रेप मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर आज पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर पंचकूला में हजारों की संख्या में राम रहीम समर्थक मौजूद हैं। बता दें कि सिरसा से पंजकुला की दूरी 250 किलोमीटर है।
डेरा केस से पहले कानून व्यवस्था देखते हुए आज हरियाणा से गुजरने वाली 109 पैसेंजर और 92 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गईं। फैसले को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर रेलवे ने भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन कई ट्रेनों के रूट में बदलवा की गई तथा इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। हरियाणा के सिरसा में गुरुवार रात से हालात बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसके चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा समेत स्कूल कॉलेजों और 29 ट्रेन सेवाओं को भी बंद कर दिया है।
आर्मी के हवाले पंचकूला
पंजाब और हरियाणा के संवेदनशील इलाकों में 15000 हजार अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही पूरे राज्य में हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App