अमृतसर रेल हादसा: रावण की भूमिका निभाने वाले दलबीर सिंह की मौत, परिवार में मातम
अमृतसर ट्रेन हादसे में दशहरा समारोह के दौरान शहर की रामलीला में रावण की भूमिका निभाने वाले दलबीर सिंह की मौत हो गई।

अमृतसर में चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक इलाके में ट्रेन की पटरी के पास शुक्रवार की देर शाम को रावण का दहन किया जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन लोगों को रौंदकर निकल गई।
इस हादसे में करीब 61 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दशहरा समारोह के दौरान शहर की रामलीला में रावण की भूमिका निभाने वाले दलबीर सिंह की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसा: रेलवे ट्रेक से 150 मीटर दूर तक बिखर गए शव के टुकड़े, जानिए 10 बड़े अपडेट
दलबीर सिंह की मौत से परिवार में शोक की लहर है। वहीं दलबीर सिंह की मां ने पंजाब सरकार से अपनी बहू के लिए नौकरी की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अपनी बहू को नौकरी देने के लिए अपील करती हूं। मेरी बहू के पास आठ महीने का बच्चा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amritsar train accident Amritsar train accident train Major train accident Dusshera Chaurabazaar Guru Nanak Dev Hospital punjab train accident news in Hindi ravan dahan Ramlila Ravan Dalbir Singh Dussehra celebrations Dalbir Singh role played Ravan in Ramlila अमृतसर ट्रेन हादसा अमृतसर दिलाबर सिंह दशहरा रावण दहन रावण दिलाबर सिंह मौत पंजाब सरकार