छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने की जमकर धुनाई
पंजाब के बठिंडा में स्कूली छात्रों के दो गुट भिड़ गए। स्कूल के पास में मौजूद कोतवाली पुलिस ने इसके बाद छात्रों की जमकर पिटाई की है।

पंजाब के बठिंडा स्थित काली माता मंदिर के पास स्कूली छात्रों के दो गुट भिड़ गए। स्कूली छात्रों में पुरानी रंजीश को लेकर मारपीट हो गई थी। DSP ऑफिस के नजदीक हुई घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने स्कूली छात्रों के दोनों समूहों की जमकर धुनिया की। इस मारपीट के बाद वहां मौजूद छात्र मौके पर ही वहां से भाग निकले।
सूचना के मुताबिक 19 नवंबर यानि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों के दो समूहों में हाथापाई शुरू हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन छात्र समझने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने उनकी धुनाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई छात्र वहां से मौका पाकर फरार हो गए। कोतवाली इंचार्ज ने कहा कि वह DSP ऑफिस किसी काम से आए थेष। इसी बीच उन्हें कुछ विद्यार्थीयों के झगड़े की खबर मिली। उन्होंने कहा मौके पर पहुंच कर छात्रों को रोका और उन्हें समझा कर घर भेज दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App