करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास, कैप्टन का सिद्धू पर हमला, स्वामी ने बताया ''डेंजरस''
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।

केंद्र की मोदी सरकार ने नानक देव की जयंती पर सिख समुदाय के लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था।
सोमवार को करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला भी रखी दी गई। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और भी उपस्थित थे। लेकिन अब करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सियासत शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भी करतारपुर से सीमा तक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान ने इस कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया था।
That( going to Pak) is his(Sidhu) wish, I can't say anything. I only know my responsibility as CM and a Sikh so that is why we wanted this( #KartarpurCorridor) to happen but also my responsibility is to maintain law and order and that prevents me from going(to Pak): Punjab CM pic.twitter.com/RguOPUPPaA
— ANI (@ANI) November 26, 2018
सुषमा स्वराज और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो पाकिस्तान का निमंत्रण ठुकरा दिया, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक का आमंत्रण स्वीकार कर लिया हैं।
इस बात को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर इशारों इशारों ने निशाना साधा है। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू पाक जा रहा हैं ये उनकी इच्छा है, इस बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकता।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे केवल मुख्यमंत्री और सिख के रूप में मेरी ज़िम्मेदारी पता है, इसलिए हम चाहते थे कि करतरपुर कॉरिडोर खुले। उन्होंने आगे कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, ये बात मुझे पाकिस्तान जाने से रोकती है।
Kartarpur corridor is dangerous move, can be misused as there are no proper checks, just showing passport not enough. You can get a passport in Chandni Chowk for Rs 250. Ppl should register 6 months in advance, &we should not allow ppl from Pakistan to come here:Subramanian Swamy pic.twitter.com/wJkCLeJgQu
— ANI (@ANI) November 26, 2018
करतरपुर गलियारे पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये डेंजरस कदम है, इसका दुरुपयोग किया जा सकता है, क्योंकि कोई उचित जांच की व्यवस्था नहीं है, बस पासपोर्ट दिखाकर इधर से उधर जा सकते हैं।
स्वामी ने आगे कहा कि आप चांदनी चौक में 250 रुपए में पासपोर्ट खरीद सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को 6 महीने पहले पंजीकरण करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के लोगों को यहाँ आने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- subramanian swamy modi government nanak dev birth anniversary sikh community kartarpur corridor sushma swaraj capt amarinder singh navjot singh sidhu visit to pakistan law order capt attacks on sidhu terrorist attack hindi news breaking news मोदी सरकार नानक देव की जयंती सिख समुदाय करतारपुर कॉरिडोर सुषमा स्वराज कैप्टन अमरिंदर सिंह नवज�