कैप्टन अमिरंदर सिंह हमारे पिता समान, उनका सम्मान सबसे ऊपर हैः नवजोत कौर
पंजाब सरकार के मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कहा कि नवजोत जी ने बार-बार कहा है कि कैप्टन साहब (कैप्टन अमरिंदर सिंह) अपने पिता की तरह हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Dec 2018 1:54 PM GMT Last Updated On: 2 Dec 2018 1:54 PM GMT
पंजाब सरकार के मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कहा कि नवजोत जी ने बार-बार कहा है कि कैप्टन साहब (कैप्टन अमरिंदर सिंह) अपने पिता की तरह हैं। हमने हमेशा स्पष्ट कहा कि कैप्टन साहब का सम्मान सबसे ऊपर है। सिद्धू के बयान को पूरी तरह पढ़ा जाना चाहिए।
Navjot Kaur Sidhu: Navjot ji has repeatedly said that Captain Sahab is like his father. We have always made it clear that Capt Sahab's respect and honour is above everything. Sidhu's statements should be read as a whole and not in incomplete bits. pic.twitter.com/rVpCsOCQ0Z
— ANI (@ANI) December 2, 2018
बता दें कि एक दिन पहले हैदराबाद में जब पत्रकारौं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मंजूरी के बिना पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा तो उन्होने कैप्टन अमरिंदर सिंह का मजाक उड़ाया था।
नवजोत सिद्धू ने कहा था, 'राहुल गांधी मेरे 'कप्तान' हैं। उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा. राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं।' इस बयान पर पंजाब के मंत्रियों ने कहा कि यदि सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम छोड़ देनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story