कैप्टन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पंजाब के किसानों को पराली के बदले मुआवजा देने की मांग की
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकत की, इस दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों को पराली के बदले मुआवजा देने की मांग की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकत की, इस दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों को पराली के बदले मुआवजा देने की मांग की है।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 31000 करोड़ रुपए के नकद क्रेडिट के निपटारे में भी मदद मांगी है। उन्होंने पीएम से श्री गुरु नानक देव के 550 वें जयंती समारोह की तैयारी के लिए भी सहायता की मांग की है।
Punjab CM Captain Amarinder told PM Modi that the problem of stubble burning could get aggravated, despite various steps being taken by the state government, with the close of the harvest season, and needed to be urgently addressed.
— ANI (@ANI) October 18, 2018
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फसल कटाई के मौसम के करीब राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों में सहयोग करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने की समस्या बढ़ सकती है और इस मामले में सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाये जाने से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रदुषण का खतरा बेहद बढ़ जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- punjab cm capt amarinder singh narendra modi amarinder singh met pm modi compensation punjab farmers parli burning stubble burning punjab news sri guru nanak dev sri guru nanak dev 550th birth anniversary guru nanak pm modi pollution air pollution in delhi hindi news breaking news india news पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी अमरिंदर सिंह की पीम मो�