जोधपुर जेल में नजरबंद सिखों को केंद्र सरकार नहीं दे सकती पूरे पैसे तो हम दे देंगेः कैप्टन अमरिंदर सिंह
ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) के बाद जोधपुर जेल में नजरबंद किए गए सिखों को मुआवजा राशि देने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने घोषणा कि अगर केंद्र आधा हिस्सा नहीं देता है तो पंजाब सरकार 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान खुद ही करेगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jun 2018 8:44 PM GMT Last Updated On: 25 Jun 2018 8:44 PM GMT
ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) के बाद जोधपुर जेल में नजरबंद किए गए सिखों को मुआवजा राशि देने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने घोषणा कि अगर केंद्र आधा हिस्सा नहीं देता है तो पंजाब सरकार 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान खुद ही करेगी।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh announces his government’s decision to pay the full compensation amount of Rs. 4.5 Crore to Jodhpur detainees if the Centre fails to come out with its share. (file pic) pic.twitter.com/OQPU8Fk7ih
— ANI (@ANI) June 25, 2018
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने पहले केंद्र से 4.5 करोड़ रुपये के मुआवजे की आधी राशि का भुगतान बिना किसी देरी से करने का अनुरोध किया था। यह मुआवजा राशि देने का आदेश पिछले साल अप्रैल में अमृतसर की जिला सेशन कोर्ट ने दिया था।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया था कि अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों को साझे तौर पर यह मुआवजा राशि अदा करने के आदेश दिए थे परन्तु केंद्र सरकार ने मुआवजा देने के विरुद्ध अपील दायर कर दी थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर ने केंद्र से इसी अपील को वापस लेने को कहा था। अब उनका का कहना है कि अगर केंद्र सरकार पैसे नहीं दे सकती है तो पंजाब सरकार अपने पास से पूरे पैसे दे देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story