उपचुनाव रिजल्ट 2018: पंजाब सीएम का मोदी सरकार पर हमला, बोले- जीत सरकार की नीतियों पर मुहर लगाती है
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत सरकार की ‘‘जन केंद्रित नीतियों'''' पर लोगों की एक मुहर है तथा यह शिरोमणि अकाली दल की ‘‘नकारात्मक राजनीति'''' को खारिज किए जाने और आप के ‘‘उजड़ने'''' का संकेत है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 May 2018 6:24 PM GMT
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत सरकार की ‘‘जन केंद्रित नीतियों' पर लोगों की एक मुहर है तथा यह शिरोमणि अकाली दल की ‘‘नकारात्मक राजनीति' को खारिज किए जाने और आप के ‘‘उजड़ने' का संकेत है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत सरकार की ‘‘जन केंद्रित नीतियों' पर लोगों की एक मुहर है तथा यह शिरोमणि अकाली दल की ‘‘नकारात्मक राजनीति' को खारिज किए जाने और आप के ‘‘उजड़ने' का संकेत है।
People of #Shahkot have given a massive thumbs up to @INCPunjab govt’s development policies. @Akali_Dal_ never worked for Shahkot even though the people gave them many opportunities. @AAPPunjab decimation will be complete with this humiliating defeat. pic.twitter.com/swFfSV1EwR
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 31, 2018
उन्होंने कहा कि विधानसभा में अब दो तिहाई बहुमत के साथ उनकी सरकार विपक्ष के डर के बिना कोई भी जन हितैषी कानून पारित कर सकती है। उपचुनाव में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी द्वारा शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ को 38,802 मतों के अंतर से हरा दिए जाने के बाद जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहकोट के लोगों ने सकारात्मक परिवर्तन और विकास के लिए वोट दिया।
अमरिंदर ने कहा कि अब सदन में दो तिहाई बहुमत के साथ उनकी सरकार विपक्षी अवरोध के डर के बिना ऐसा कोई भी जन हितैषी कानून पारित करा सकती है जो वह चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की हार की झड़ी दर्शाती है कि वह लोगों का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है जो राज्य में शिअद- भाजपा के 10 साल के ‘‘कुशासन' में झेली गईं परेशानियों के लिए उसे माफ करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि शाहकोट में समूचे चुनाव प्रचार में शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के डेरा डाले रहने के बावजूद लोगों ने शिरोमणि अकाली दल को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि पूरे देश में भाजपा ‘‘बुरी तरह' पिछड़ रही है जो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के मूड का स्पष्ट संकेत है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में फिर से नहीं आएंगे, यह कांग्रेस होगी जो अगली सरकार बनाएगी।' अमरिंदर ने कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी का सवाल है तो वह पूरी तरह अपनी कहानी खो चुकी है तथा देश के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में वह अब और प्रासंगिक नहीं है।
शाहकोट उपचनुाव ने दर्शाया है कि आप के सुखपाल सिंह खैरा की सभी तरकीबें फेल हो गईं। मुख्यमंत्री ने आप (जिसके उम्मीदवार को महज 1,900 वोट मिले) को सलाह दी कि वह अपना बोरिया बिस्तर बांधे और पंजाब छोड़ दें। (भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story