पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने नाकाम की घुसपैठ की बड़ी साजिश, दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर
बीएसएफ ने आज पंजाब सीमा पर घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Sep 2017 10:38 AM GMT
बीएसएफ ने आज पंजाब सीमा पर घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ ने यहां पाक के दो घुसपैठियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसके साथ ही बीएसएफ ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स भी बरामद की है।
#FLASH: BSF troops foil an infiltration bid across International Boundary in Ajnala sector near Amritsar, Punjab; 2 Pak infiltrators killed. pic.twitter.com/MYivAEOtnI
— ANI (@ANI) September 20, 2017
एएनआई के मुताबिक दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी हैं। इनकी पहचान की जा रही है। बीएसएफ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनका ताल्लुक आतंकवादी संगठनों से तो नहीं है।
4 kg heroin, AK 47 rifle,AK Mag,23 rounds(7.62 mm),9mm Pistol,Pistolmag,9mm rounds(4), Pak mobile with SIM, Rs 20,000 Pak currency recovered
— ANI (@ANI) September 20, 2017
बीएसएफ ने इन दो पाकिस्तानियों के पास से चार किलोग्राम हेरोइन, एक एके 47 राइफल, एके मैगजीन, 23 राउंड्स गोलियां, 9एमएम पिस्टल, इसकी मैगजीन, 9एमएम राउंड गोलियां, सिम के साथ पाकिस्तानी मोबाइल और 20 हजार रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story