पंजाब: भाजपा नेता तरुण चुघ का सिद्धू को लेकर बड़ा बयान, गर्वनर को लिखकर की ये मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तरुण चुघ ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अनुपस्थिती को लेकर राज्य के गवर्नर को पत्र लिखा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तरुण चुघ ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अनुपस्थिती को लेकर राज्य के गवर्नर को पत्र लिखा है। तरुण चुघ ने कहा कि मैंने पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा है। पंजाब में आज संवैधानिक संकट है। एक महीने से अधिक समय हो गया है नवजोत सिंह सिद्धू अनुपस्थित हैं। उनका वेतन आ रहा है और वह आनंद ले रहे हैं।
T Chugh, BJP: He has migrated&feud b/w CM&him has caused constitutional crisis. I request Guv to take decision in Punjab's interest. If Minister doesn't want to work someone else should look after his dept. If he's drawing a salary but not working, action should be taken. (08.09) pic.twitter.com/mSJqvU7JZo
— ANI (@ANI) July 9, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्यपाल से पंजाब के हित में निर्णय लेने का अनुरोध करता हूं। यदि मंत्री काम नहीं करना चाहते हैं तो किसी अन्य को उनके विभाग की देखभाल करनी चाहिए। अगर वह वेतन नहीं ले रहा है और काम नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App