निरंकारी भवन में हुए हमले पर उठे सवाल, कहीं आतंवाद की धमक तो नहीं
पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए बम ब्लास्ट लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मसलन हमले के लिए आतंकियों ने रविवार के दिन का ही चयन क्यों किया गया। जिस समय ग्रेनेड फेंका गया, उस समय निरंकारी भवन में सत्संग चल रहा था। रविवार का दिन था, तो काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए बम ब्लास्ट लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मसलन हमले के लिए आतंकियों ने रविवार के दिन का ही चयन क्यों किया गया। जिस समय ग्रेनेड फेंका गया, उस समय निरंकारी भवन में सत्संग चल रहा था। रविवार का दिन था, तो काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
करीब 200 लोगों के होने की बात कही जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि रविवार का दिन ही क्यों चुना गया, क्या ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की प्लानिंग थी। अमृतसर में निरंकारी भवन में ग्रेनेड हमले के पीछे का मकसद कहीं पंजाब में फिर से आतंकवाद की दस्तक तो नहीं। क्योंकि हाल ही में कुछ समय पहले आर्मी चीफ ने कहा था कि बाहरी ताकतें पंजाब में फिर से उग्रवाद को जिंदा करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने चेताया था कि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App