April Fools Day: पंजाब में अकाली दल लोगों को बांट रहा है मोबाइल और नोट, ये है वजह
मूर्ख दिवस को पंजाब में भी अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है। शिरोमणी अकाली दल लोगों को डमी मोबाइल और नकली नोट बांट रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 April 2018 10:34 AM GMT
आज एक अप्रैल है। एक अप्रैल पूरा विश्व मूर्ख दिवस के रूप मनाते है। इस मूर्ख दिवस को पंजाब में भी अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है। शिरोमणी अकाली दल लोगों को डमी मोबाइल और नकली नोट बांट रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः ब्रह्मांड वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का कैम्ब्रिज में हुआ अंतिम संस्कार, सम्मान में चर्च ने बजाई 76 बार घंटी
अकाली दल ये डमी मोबाइल और नकली नोट पंजाब सरकार के नाम पर बांट रही है। इस पर अकाली दल का कहना है कि अप्रैल फूल के दिन हम इसलिए कर रहे है कि हम याद दिलाना चाहता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।
Amritsar: Shiromani Akali Dal (SAD) workers distribute dummy smart phones & fake currency in the name of #Punjab govt, say, 'On #AprilFoolsDay, we want to remind Captain Amarinder Singh that he has fooled people.' pic.twitter.com/Mdpqwpx3cM
— ANI (@ANI) April 1, 2018
गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा-शिरोमणि अकाली दल को हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story