पंजाब: लोन माफ नहीं होने पर अमरिंदर सरकार से नाराज किसानों ने जलाई पराली
पंजाब के पटियाला में किसानों ने राज्य सरकार से नाराजगी जताते हुए पराली जला दिया है। नाराज किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी मूलभूत समस्याओं पर किये गये वादों पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

पंजाब के पटियाला में किसानों ने राज्य सरकार से नाराजगी जताते हुए पराली जला दिया है। नाराज किसानों ने कहा कि राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा हमारी मूलभूत समस्याओं पर किए गये वादों पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
किसानों ने कहा कि पंजाब में सरकार ने ऋण माफी के वादे को भी पूरा नहीं किया है। सरकार ने फसलों की लागत कम करने के लिए बिजली, खाद और अन्य जरुरी कीटनाशकों की दरों पर लगाम लगाने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए हैं।
Punjab: Farmers in Patiala burn stubble, say, "We have no alternative. The government has not even waived off our loans. Does only stubble burning cause pollution and not crackers and celebrations during Dushhera and Diwali? " pic.twitter.com/H5K1n204rV
— ANI (@ANI) October 11, 2018
एनजीटी के आदेशों के बाद भी सरकार द्वारा पराली के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने गुस्से में ये कदम उठाया, किसानों ने कहा कि उनके पास पराली को जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
पराली के मामले में किसानों ने सरकार से पूछा कि क्या केवल पराली के जलने से ही प्रदूषण फैलता है ? जबकि दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहारों के दौरान पटाखों के चलाने से सबसे अधिक प्रदूषण फैलता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App