अमृतसर हादसाः अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद राज्य सरकार के मंत्री नवजोत सिंह गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद राज्य सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।
Punjab Minister Navjot Singh Sidhu visits Guru Nanak Dev Hospital in Amritsar where injured have been admitted after the #AmritsarTrainAccident yesterday. pic.twitter.com/YPgKfbfQh4
— ANI (@ANI) October 20, 2018
बता दें शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ। उस समय घटनास्थल पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।
अमृतसर के प्रथम उपमंडलीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा के मुताबिक 50 शवों को बरामद किया गया है और कम से कम 50 घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App