अमृतसर हादसा: सिद्धू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ड्राइवर को ''क्लीन चिट'' देने पर उठाए सवाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रेन ड्राइवर को 6 घंटे के अन्दर सरकार द्वारा क्लीन चिट देने को लेकर सवाल उठाये है। सिद्धू ने पूछा कि अभी तक ट्रेन ड्राइवर का नाम क्यों नहीं बताया गया है।

अमृतसर रेल हादसे के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार और रेलवे पर बड़े आरोप लगाए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रेलवे इंजन, पुलिस, गार्ड, रेल ट्रैक केंद्र सरकार की संपत्तियां है, और इनके खिलाफ एफआईआर भी केंद्र सरकार द्वारा ही दर्ज कराई गई है।
सिद्धू ने हादसे के समय ट्रेन चला रहे ड्राईवर को 6 घंटे के अन्दर सरकार द्वारा क्लीन चिट देने को लेकर सवाल उठाये है। सिद्धू ने सरकार से पूछा कि अभी तक ट्रेन चलाने वाले ड्राईवर का नाम क्यों नहीं बताया गया है।
Railway engine, police, guards, tracks belong to Centre&FIR also has been lodged by Centre.Driver was given clean chit* within 6 hrs, why his name hasn't been revealed? Is it possible when a train is approaching guards can't see it: Navjot Sidhu, Congress #AmritsarTrainAccident https://t.co/ZNtUxZfCUu
— ANI (@ANI) October 22, 2018
आपको बता दें कि अमृतसर रेल हादसे के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि इस घटना में रेलवे की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई थी।
मनोज सिन्हा के बयान के बाद सिद्धू ने केंद्र सरका पर सवाल उठाये है। सिद्धू ने कहा कि ऐसा कैसे संभव हो सकता हैं कि कोई ट्रेन गुजरे और उसे गार्ड नहीं देख पाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- amritsar rail accident punjab rail accident navjot singh sidhu modi government sidhu allegations on railway fir clean chit clean chit to railway driver sidhu railway driver name amritsar accident rail accident railway minister manoj sinha hindi news breaking news india news अमृतसर रेल हादसा पंजाब रेल हादसा नवजोत सिंह सिद्धू मोदी सरकार सिद्धू का रेलवे पर आ