Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमृतसर हादसा: सिद्धू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ड्राइवर को ''क्लीन चिट'' देने पर उठाए सवाल

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रेन ड्राइवर को 6 घंटे के अन्दर सरकार द्वारा क्लीन चिट देने को लेकर सवाल उठाये है। सिद्धू ने पूछा कि अभी तक ट्रेन ड्राइवर का नाम क्यों नहीं बताया गया है।

अमृतसर हादसा: सिद्धू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ड्राइवर को क्लीन चिट देने पर उठाए सवाल
X

अमृतसर रेल हादसे के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार और रेलवे पर बड़े आरोप लगाए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रेलवे इंजन, पुलिस, गार्ड, रेल ट्रैक केंद्र सरकार की संपत्तियां है, और इनके खिलाफ एफआईआर भी केंद्र सरकार द्वारा ही दर्ज कराई गई है।

सिद्धू ने हादसे के समय ट्रेन चला रहे ड्राईवर को 6 घंटे के अन्दर सरकार द्वारा क्लीन चिट देने को लेकर सवाल उठाये है। सिद्धू ने सरकार से पूछा कि अभी तक ट्रेन चलाने वाले ड्राईवर का नाम क्यों नहीं बताया गया है।

आपको बता दें कि अमृतसर रेल हादसे के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि इस घटना में रेलवे की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई थी।

मनोज सिन्हा के बयान के बाद सिद्धू ने केंद्र सरका पर सवाल उठाये है। सिद्धू ने कहा कि ऐसा कैसे संभव हो सकता हैं कि कोई ट्रेन गुजरे और उसे गार्ड नहीं देख पाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story