Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमृतसर रेल हादसा: घटना की होगी न्यायिक जांच- मृतकों के परिवारों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा

पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को हुए रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे से पूरा देश स्तब्ध है।

अमृतसर रेल हादसा: घटना की होगी न्यायिक जांच- मृतकों के परिवारों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा
X

पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को हुए रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। पीएम मोदी समेत देश के नेताओं ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। साथ ही राज्यों के मंत्रियों ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर हादसे के करीब 12 घंटे बाद अमृतसर पहुंचे हैं। यहां पहुंचक उन्होंने राहत और बचाव के कामों की जानकारी ली इसके बाद घायलों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।

लाइव अपडेट..

अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये समय तू तू, मैं मैं का नहीं है। सभी शवों की पहचान हो चुकी है बस 9 शवों की पहचान बाकी है।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरी सरकार रात भर काम पर लगी रही, मैं इजरायल जा रहा था, एयरपोर्ट पर अमृतसर के हादसे की जानकारी मिली।

अमरिंदर सिंह अपनी सरकार का पक्ष करते हुए बोले की अहर हर वीआईपी मौके पर पहुंचेगा तो काम कैसे होगा।

अमृतसर हादसे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेज जांच की आदेश दिया हैं। उन्होंने 4 हफ्ते में जांच रिपोर्ट भी मांगी है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले ज्यादतर शवों की पहचान हो चुकी है।

CM कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं।

लोग पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

पंजाब के सीएम कैप्टन अरमिंदर सिंह हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल पूछने के लिए सिविल अस्पातल पहुंचे।

सीएम कैप्टन अरमिंदर सिंह के आने से पहले लोगों का पर्दशन।

पुलिस और गुस्‍साए लोगों के बीच भिड़ंत, प्रर्दशन कर रहे लोगों को घटना स्थल से पुलिस खदेड़ रही है।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह फ्लाइट से अमृतसर पहुंचें हैं। अमरिंदर सिंह सिविल अस्पताल में घायलों का हालचाल पहुंचेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story