रेलवे ट्रैक पर जलते रावण के पुतले में घुसी ट्रेन, करीब 50 लोगों की मौत की आशंका
पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ हैं। यहां चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक पर जलते रावण के पुतले में ट्रेन के घुस जाने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई है।

पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोडा फाटक पर यह हादसा हुआ।
ये हादसा पंजाब के अमृतसर के पास हुआ हैं। ये ट्रेन पठानकोट से अमृतसर की तरफ जा रही थी। इस रेल दुर्घटना में सैंकड़ों लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है।
यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन पटरी के पास राणव का पुतला जलाया जा रहा है जिसे देखने के लिए ट्रैक पर खड़े थे।
#Punjab: Several feared dead as a train runs into a burning Ravan effigy in Choura Bazar near Amritsar: More details awaited pic.twitter.com/eroBrSIHqA
— ANI (@ANI) October 19, 2018
जानकारी के मुताबिक रावण का पुतले का दहन देखने के लिए जुटी भीड़ पर एक लोकल ट्रेन चढ़ गई। इस घटना के वक्त वहां भगदड़मच गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अमृतसर के पास चौरा बाजार में दशहरा समारोह के दौरान तेजी से आई एक ट्रेन भीड़ पर चढ़ गई और अफरा तफरी मच गई।
डीसीपी लखबीर सिंह ने कहा कि 15 शव बरामद किए गए हैं, उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। मामले की और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Ravana Dahan Dussehra 2018 Dussehra Utsav Effigy Accident punjab rail accident amritsar rail accident ravana dahan ravana combustion on rail tracks 50 death rail accident pathankot amritsar railway accident capt amarinder singh compensation hindi news breaking news india news punjab news पंजाब रेल हादसा अमृतसर रेल हादसा रावण दहन रेल की पटरी पर रावण दहन 50 लोगों की म�