पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुषमा स्वराज को लिखा खत, करतारपुर साहिब खुलवाने के लिए की अपील
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को करतारपुर साहिब का रास्ता खुलवाने के लिए खत लिखा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Nov 2018 1:06 PM GMT
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को करतारपुर साहिब का रास्ता खुलवाने के लिए खत लिखा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।
Punjab CM Captain Amarinder Singh has written a letter to EAM Sushma Swaraj, urging her to take up with the Govt of Pakistan the issue of opening of the corridor from Dera Baba Nanak to Sri Kartarpur Sahib. (file pics) pic.twitter.com/tNqByccONz
— ANI (@ANI) November 9, 2018
इस बार श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए करतारपुर साहिब का रास्ता खुलवाने की मांग पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले का करतारपुर क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा पर है।
ये भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 : बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें नाम
वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में रहने वाले एक सिख ने करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। लेकिन केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिखों के पहले गुरू और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती सरकार अगले साल अप्रैल में मनाई जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story