अमृतसर ट्रेन दुर्घटनाः अमरिंदर सिंह ने की मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की और कहा कि वह राहत एवं बचाव अभियान के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए मौके पर जा रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Oct 2018 11:00 PM GMT
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की और कहा कि वह राहत एवं बचाव अभियान के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए मौके पर जा रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यहां उस समय कम से कम 50 व्यक्तियों की मौत हो गई जब दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने आये लोगों की भीड़ पटरियों पर खड़ी हो गई। इसी दौरान ये लोग गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
सिंह ने ट्वीट किया, 'अमृतसर में दशहरे पर हुए दुखद रेल हादसे में राहत एवं बचाव कार्य के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए अमृतसर जा रहा हूं। मेरी सरकार मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच लाख रूपये और घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। जिला प्राधिकारी युद्धस्तर पर लगा दिये गये हैं।'
We will do everything possible to assist the injured. Have directed the district administration to leave no stone unturned to ensure the best possible treatment for them. pic.twitter.com/90ddA1XeZQ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
जोडा फाटक पर शाम को यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी। कम से कम 300 लोग रेल पटरी के पास स्थित मैदान में रावण दहन देख रहे थे। एसडीएम अमृतसर 1, राजेश शर्मा ने कहा कि कम से कम 50 शव मिले हैं और कम से कम 50 घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मृतक संख्या और अधिक हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story