पंजाबी यूनिवर्सिटी में शराबियों ने की छात्राओं से छेड़छाड़, बचाव में आए छात्रों को भी पीटा
पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार देर रात शराब के नशे में मोटरसाइकिल सवार तीन मनचलों ने पांच छात्राओं के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। जब छात्राओं के साथ जा रहे दो साथी लड़कों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार देर रात शराब के नशे में मोटरसाइकिल सवार तीन मनचलों ने पांच छात्राओं के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। जब छात्राओं के साथ जा रहे दो साथी लड़कों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
इस हमले में एक विद्यार्थी बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि एक लड़की को बाजू में चोट लगी। वहीं घटना के विरोध में भड़के स्टूडेंट्स ने विभिन्न विद्यार्थी जत्थेबंदियों की अगुवाई में यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर धरना लगा दिया। इस दौरान आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई।
पंजाब स्टूडेंट यूनियन नेता लखविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह ने बताया कि थियेटर और संगीत विभाग का समागम है। इसमें परफार्मेंस देने के लिए रिहर्सल निपटा कर रविवार रात करीब 10 बजे के आस-पास पांच छात्राएं हास्टल जा रही थी।
धरना साढ़े पांच बजे सुबह तक जारी रहा
सुबह साढ़े पांच बजे तक धरना जारी रहा। यूनिवर्सिटी अधिकारी वहां मौके पर पहुंच गए थे। स्टूडेंट्स की मांग पर उन्हें यूनिवर्सिटी के कैमरों की फुटेज दिखाई गई। इसमें एक हमलावर प्रिंस निवासी बहादुरगढ़ की पहचान करके उसके फेसबुक खाते की जानकारी पीयू (PU)अधिकारियों को सौंपा गया।
नौ लोगों पर केस, जांच जारी
थाना अर्बन एस्टेट के इंचार्ज हैरी बोपाराय ने जानकारी दिया कि घायल स्टूडेंट नेता महिताब अली के बयान पर नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में कोई पीयू स्टूडेंट था, इस बारे में अभी पड़ताल चल रही है। पीयू के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिस प्रिंस नाम के लड़के की पहचान की है, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App