Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब : नशे की चपेट में पंजाब का भविष्य, 22 साल के युवक की ओवरडोज नशे की वजह से मौत

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही राज्य में नशा को खत्म करने के लिए लाखों प्रयास कर रहे हों लेकिन राज्य में नशाखोरी का अंत कहीं नहीं नजर आ रहा है। नशे ने राज्य के युवाओं को अपनी जकड़ में कैद कर लिया है। दरअसल गिद्दड़बाहा के कक्खावाली के 22 वर्षीय युवक की मौत ओवरडोज नशे की वजह से हो गई। युवक अविवाहित था, उसका बड़ा भाई भी नशे की वजह से जेल में बंद है, अब युवक की मौत के बाद बूढ़े मां बाप अकेले हो गए हैं।

पंजाब : नशे की चपेट में पंजाब का भविष्य, 22 साल के युवक की ओवरडोज नशे की वजह से मौत
X
A 22 Year Old Boy Died Due To Overdose Of Addiction In Punjab

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही राज्य में नशा को खत्म करने के लिए लाखों प्रयास कर रहे हों लेकिन राज्य में नशाखोरी का अंत कहीं नहीं नजर आ रहा है। नशे ने राज्य के युवाओं को अपनी जकड़ में कैद कर लिया है। दरअसल गिद्दड़बाहा के कक्खावाली के 22 वर्षीय युवक की मौत ओवरडोज नशे की वजह से हो गई। युवक अविवाहित था, उसका बड़ा भाई भी नशे की वजह से जेल में बंद है, अब युवक की मौत के बाद बूढ़े मां बाप अकेले हो गए हैं।

पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक उक्त युवक के परिवार के पास 4 एकड़ जमीन थी लेकिन नशे की लत की वजह से सारी जमीनें बिक गई। एक बेटा जेल में है एक की मौत हो गई, इसकी वजह से परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग मां बाप कहते हैं कि हमें उम्मीद थी कि वो सुधर रहा है लेकिन इतना ज्यादा नशा कर लिया कि उसकी मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई ने कहा कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई है, कई बार हमनें प्रयास किया लेकिन वह नहीं छोड़ा, पुलिस ने भी हमारा साथ नहीं दिया। गांव में धड़ल्ले से नशे का काला धंधा चल रहा है, पुलिस प्रशासन आज तक नहीं रोक पाई। अभी भी गांव के अधिकतर युवा नशे की चपेट में हैं। गांव वालों के अनुसार गांव के अधिकतर युवा नशे का इंजेक्शन लगवाते हैं। गांव के अधिकतर लोगों का कहना है कि हमारे बेटे जितना भी कमाते हैं नशे के ऊपर खर्च कर देते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story