पंजाब में ग्वालियर ले जाई जा रही 610 पेटी शराब बरामद
पुलिस ने पंजाब से मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बेचने के लिए ले जाई जा रही 610 पेटी शराब बरामद कर, इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जाती है।

पुलिस ने पंजाब से मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बेचने के लिए ले जाई जा रही 610 पेटी शराब बरामद कर, इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जाती है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की रात को एक सूचना के आधार पर दादरी से बुलंदशहर की तरफ जाने वाली सड़क पर, एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका।
सिंह ने बताया कि कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें रखी 610 पेटी पंजाब मार्का शराब मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कैंटर चालक विष्णु राम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि किन्नू और संतरा की पेटियों के नीचे छुपा कर यह शराब बेचने के लिए पंजाब से मध्यप्रदेश ले जाई जा रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App