1984 सिख विरोधी दंगे: सुखबीर ने सोनिया पर बोला हमला- ''लाई डिटेक्टर टेस्ट'' की मांग की
सुखबीर सिंह बादल ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) से मांग की हैं कि वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ करें।

दिल्ली में साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के फैसल के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है।
सुखबीर सिंह बादल ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) से मांग की हैं कि वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ करें।
SIT should summon Sonia Gandhi as the conspiracy( 1984 anti-Sikh riots) was hatched at her residence and her husband was in power. Captain Amarinder Singh should also tell her(Sonia) to go for a lie detector test: Sukhbir Badal pic.twitter.com/zd3Bs6gHoJ
— ANI (@ANI) November 21, 2018
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि 1984 जिस समय दिल्ली में दंगे हुए थे, उस वक्त सोनिया गांधी दिल्ली में थी और सोनिया के पति राजीव गांधी सत्ता में थे।
सुखबीर ने ये भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 सिख विरोधी दंगों की पूरी साजिश सोनिया के घर पर ही रची गई थी।
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की कि उन्हें सोनिया गांधी को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए भेजना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- sit sonia gandhi conspiracy 1984 anti sikh riots captain amarinder singh lie detector test sukhbir badal 1984 anti sikh riot patiala house court yashpal death sentence capital punishment naresh life imprisonment 1984 riots anti sikh riots justice 1984 sikh riots victim justice shiromani akali dal protest shiromani akali dal hindi news breaking news 1984 दंगे सिख विरोदी दंगे 1984 सिख दंगे न्याय की मांग शिरो�