Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Farmers Protest Photos: किसानों का आंदोलन 46वें दिन भी जारी, तस्वीरों से समझे प्रदर्शनकारियों की दिनचर्या

Farmers Protest Photos: नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 46 दिनों से जारी है। दिल्ली की कड़ाके की ठंड में बॉर्डरों पर अभी भी किसान डटे हुये हैं।

Farmers Protest Photos: किसानों का आंदोलन 46वें दिन भी जारी, तस्वीरों के माध्यम से समझे प्रदर्शनकारियों की दिनचर्या
X

किसानों का आंदोलन 46वें दिन भी जारी

Farmers Protest Photos नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 46 दिनों से जारी है। दिल्ली की कड़ाके की ठंड में बॉर्डरों पर अभी भी किसान डटे हुये है। दिल्ली की सर्दी से बचने के लिए अलाव से किसान अपना बचाव कर रहे है। वहीं किसान अभी भी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े है। जबकि केंद्र भी इन कानूनों को रद्द न करने को लेकर अपनी जिद्द पर अड़ी है। केंद्र और किसानों के बीच 8वें दौर तक की बैठक हो चुकी है लेकिन कोई बात नहीं बन पाई है। वहीं अगली बैठक 15 जनवरी को होनी है। ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कौन सा पक्ष अपने कदम पीछे हटाता है। लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के बॉर्डरों से किसानों की बहुत मनमोहक तस्वीरें सामने आई है। आइये देखे कुछ ऐसी ही झलकियां:-


आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति के बारे में बताते हुये किसान नेता, वहीं ध्यानपूर्वक सुनते प्रदर्शनकारी किसान।


गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने साथियों संग तिरंगा उठाते हुये।


दिल्ली के बॉर्डर पर किसान नेताओं का भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हुये प्रदर्शनकारी।


दिल्ली की कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे किसान।


किसान आंदोलन के दौरान महिलाएं आवारा कुत्तों के साथ खेलती हुई आई नजर।


किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आये किसान, दिल्ली के बॉर्डरों पर लगा ट्रकों का मेला।


दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान खेलते नजर आए बच्चे।


दिल्ली में बारिश के बाद खिचड़ को साफ करते हुये किसान आंदोलन के युवा प्रदर्शनकारी।


दिल्ली के ठंड से बचने के लिए आग तापते किसान आंंदोलन के प्रदर्शनकारी।

हरिभूमि फोटो जर्नलिस्ट: छत्रसिंह


और पढ़ें
Next Story