- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
कृति खरबंदा का देसी अंदाज, लंहगे से लेकर अनारकली सूट तक वायरल हो रही ये टॉप 5 फोटोज
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट के साफ अफेयर के अलावा कृति खरबंदा अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों लोगों को उनका ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहे है। इंटरनेट पर उनके टॉप 5 लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उनके इस फोटोज को काफी लाइक भी कर रहे है।

'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के स्टाइल और लुक्स के लोग दिवाने है। 'हाउसफुल 4' के बाद अब कृति कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' लेकर आने वाली है। कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अगर उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाली जाए तो जिनती खूबसूरत वो वेस्टर्न ड्रेसिस में लगती है, उनती ही खूबसूरत वो ट्रेडिशनल लुक भी नजर आती है। जब पर कार्पेट पर आती है, तो सबकी नजरें उन पर टिक जाती है।

कृति खरबंदा का 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में व्हाइट कलर में लहंगे का लुक काफी वायरल हुआ। इस ड्रेस के साथ उनका मेकअप और कानों के झुमके उन्हें आकर्षक बना रहे थे। वहीं पिंक कलर की लिपस्टिक ने इसे एक फैशन स्टेटमेंट में ला दिया। इस फोटो को लोग अभी भी जमकर लाइक कर रहे है।

इसके अलावा, कृति खरबंदा का साड़ी लुक (Kriti Kharbanda Saree Look) भी खूब वायरल हो रहा है। कृति ने साड़ी की फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में कृति ने येलो कलर की साड़ी पहनी है। ये साड़ी बनारसी साड़ी है। इस साड़ी को पिंक कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया गया है। इस साड़ी के साथ कृति ने बालों का बांधा हुआ है। बालों में गजरा उन्हें पूरा ट्रेंडनिशनल लुक दे रहा है।

कृति खरबंदा का ये देसी लुक (Kriti Kharbanda Anarkali Suit) भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनकी ये फोटो काफी वायरल हो रही है। कृति ने पीच कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है। कृति का ये लुक देख लोग उनके फैन हो गए है। अनारकली सूट बेहद सिंपल है... इसके साथ कृति ने व्हाइट कलर की सैंडल कैरी की हुई है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है।

कृति खरबंदा पर येलो कलर का फबता है। फोटो में कृति येलो ड्रेस में काफी खूबसूरत (Kriti Kharbanda Look) लग रही है। उन्होंने शरारा सूट पहना हुआ है। फोटो में वो डांस करती हुई नजर आ रही है। कृति ने इस ड्रेस के साथ ग्रीन कलर के झूमके पहने हुए है। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा- 'लैट्स नाचो'

इस लुक को देख कोई भी कृति खरबंदा पर अपना दिल हार (Kriti Kharbanda Traditional Look) बैठेगा। कृति ने चॉकलेटी कलर का लहंगा पहना हुआ है। लंहगा बेहद खूबसूरत है। लंहगे का प्रिंट काफी आर्कषक है.. वहीं दुपट्टा भी बेहद शानदार है। इस लंहगे को और भी खूबसूरत लुक लंहगा का ब्लाउज दे रहा है। ब्लाउज पर मोतियों से काम किया गया है, ब्राउन कलर की चमीकीलियों से वर्क किया गया है। कृति ने लंहगे के साथ मांग टीका भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को जानदार बना रहा है।