पेरिस हमलावार की विधवा जुड़ी आईएस से, आईएस की पत्रिका ''दार अल इस्लाम'' में छपा इंटरव्यू

पेरिस हमलावार की विधवा जुड़ी आईएस से, आईएस की पत्रिका दार अल इस्लाम में छपा इंटरव्यू
X
नौ जनवरी को पेरिस में हुए हमले से पहले हयात सीरिया में गायब हो गई थी।

वॉशिंगटन. आतंकवादी समूह, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी पत्रिका में दावा किया है कि पेरिस सुपर मार्केट में हमला करने वाले आमदी कॉलीबली की विधवा आईएस से जुड़ गई है और वह आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में पहुंच गई है।

'सीएनएन' द्वारा मंगलवार को जारी एक रपट के मुताबिक, आईएस की फ्रेंच भाषा की पत्रिका 'दार अल इस्लाम' के दूसरे अंक में हयात बौमदीन का तथाकथित दो पृष्ठों का इंटरव्यू प्रकाशित है। इस इंटरव्यू को बुधवार से आईएस समर्थक ट्विटर खातों पर प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।
ऐसा माना गया है कि नौ जनवरी को पेरिस में हुए हमले से पहले हयात सीरिया में गायब हो गई थी। पत्रिका ने दावा किया है कि इस दौरान बौमदीन सुरक्षित तरीके से इस्लामिक स्टेट पहुंच गई थी, लेकिन इस दावे की पुष्टि के लिए पत्रिका ने कोई तस्वीर या अन्य साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए हैं।
फ्रांस के आतंकवाद विशेषज्ञ जीन-चार्ल्स ब्रिसर्ड ने सीएनएन को बताया कि ऐसा लगता है कि यह पत्रिका आईएस का आधिकारिक प्रकाशन है और ऐसे संकेत हैं कि बौमदीन उस समय इस्लामिक स्टेट पहुंच गई है। 26 वर्षीय बौमदीन ने इस तथाकथित साक्षात्कार में दावा किया है कि उसे आईएस के इलाके तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। उसे आईएस की सरजमीं पर पहुंचकर अच्छा लगा।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य तथ्य के बारे में-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story