गलती से पाकिस्तान सीमा में घुसा भारतीय और फिर उसके साथ हुआ ये
गलती से भारतीय सीमा पार कर पाक गए भारतीय नागरिक को पाक रेंजर्स ने वाघा सीमा पर बीएसएफ को सौंप दिया है।

गलती से भारतीय क्षेत्र को पार कर के पाकिस्तनी सीमा में घुसे एक भारतीय नागरिक को पाकिस्तान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने दारियादिली दिखाते हुए वाघा सीमा पर बीएसएफ को सौंप दिया है।
बीएसएफ को सौंपने के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि कुछ दिनों पहले श्याम बिहारी नाम के एक व्यक्ति गलती से पाकिस्तानी हिस्से में चला आया था। जिसे पुखलियां सैक्टर के पास पाकिस्तानी रेजर्स ने पकड़ लिया था।
वहीं सेना के एक सूत्र ने बताया कि राम से पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ने पूछताछ की लेकिन यह साबित नहीं हुआ कि वज जासूस है। सूत्रों ने बताया कि जासूस नहीं होने की पुष्टि होने पर पाकिस्तानी एजेंसी ने उसे वापस भारत सेना को सौंप दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App