ओरलैंडोः हमले से पहले ये सब चल रहा था मतीन के मन में

ओरलैंडोः हमले से पहले ये सब चल रहा था मतीन के मन में
X
पश्चिमी अश्लीलता के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मतीन ने फेसबुक पर कई पोस्ट्स डाले थे।
विज्ञापन
ओरलैंडो. ओरलैंडो में हमला करने वाला उमर मतीन ने गे नाइट क्लब में हमला करने से पहले और हमला करने के दौरान पश्चिमी अश्लीलता के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए फेसबुक पर कई पोस्ट्स डाले थे। बुधवार को सीनेट कमेटी से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया है कि मतीन ने बेकसूर महिलाओं और मासूम बच्चों की मौत के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार ठहराया है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, रविवार की सुबह हत्याकांड से पहले उसने इंटरनेट पर पल्स ओरलैंडो और शूटिंग सर्च किया था। इसके साथ ही उसने फेसबुक पर लिखा कि अमेरिका और रूस इस्लामिक स्टेट पर बम बरसाना बंद करे। सीनेट होमलैंड सुरक्षा कमेटी ने फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र भेजकर कहा है कि कंपनी मतीन के ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी निकाल कर पैनल को दे।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि हमले से पहले मतीन के मन में क्या सब चल रहा था। उधर, एफबीआइ ने मतीन की गतिविधियों के पुनर्निर्माण में लोगों से मदद के लिए अपील की है। एफबीआइ इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले को लेकर मतीन की पत्नी को कितनी जानकारी थी। एफबीआइ एजेंट रॉन हॉपर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमें लोगों की मदद चाहिए ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके। साथ ही यह स्पष्ट हो सके कि आखिर मतीन ने ऐसा क्यों किया?

जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर मतीन पांच फेसबुक अकाउंट चला रहा था। कमेटी के चेयरमैन रॉन जॉनसन के पत्र के मुताबिक मतीन ने फेसबुक पर लिखा था कि सच्चा मुसलमान पश्चिमी अश्लीलता को कभी स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन, जॉनसन ने यह नहीं बताया कि उन्हें इस पोस्ट के बारे में कैसे पता चला। इसके बजाय उन्होंने उल्लेख किया है कि यह जानकारी मेरे स्टाफ ने निकाली थी।

पल्स नाइट क्लब में हमले के दौरान मतीन ने 911 पर कॉल करके आइसिस के प्रति अपनी आस्था जाहिर की थी। इसका प्रमाण मतीन के अंतिम फेसबुक पोस्ट पर भी मिलता है। जहां वो लिखता है कि आइसिस जल्द अमेरिका पर हमला करेगा। दूसरी तरफ मतीन के इन पोस्टों को खारिज करते हुए ओबामा प्रशासन ने कहा है कि इस गोलीकांड के पीछे आइसिस के होने का कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिला है।
विज्ञापन

रविवार को तीन घंटे तक हुई गोलीबारी सुबह दो बजे शुरू हुई थी और पुलिस द्वारा मतीन के मारे जाने पर खत्म हुई थी। एफबीआइ ने कहा है कि वो अभी भी पल्स क्लब से सबूत जुटा रहा है। इसके साथ ही सेलफोन के लोकेशन की भी पड़ताल की जा रही है और मतीन से किसी भी तरीके से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। एसोसिएटेड प्रेस को एक अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि शनिवार रात को गोलीबारी से घंटों पहले मतीन वाल्ट डिजनी वर्ल्ड के डिजनी स्प्रिंग्स गया था। लेकिन ये नहीं पता कि वो वहां क्यों गया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन