नोटों पर नंबर लिखने का तरीका बदला

नोटों पर नंबर लिखने का तरीका बदला
X
सौ, पांच सौ और हजार रुपए के नोट में दो नए सुरक्षा चक्र और जुड़े
नई दिल्ली. भारतीय रिर्जव बैंक ने सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट में दो और सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। इन नोटों में नंबर लिखने का तरीका बदला गया है साथ ही दृष्टिहीन भी नोटों की पहचान कर सकें इसके लिए नोट के सीधी तरफ दाएं और बाएं दोनों ओर मोटी लाइनें खींची गई हैं जिनपर हाथ लगाने से नोट की पहचान की जा सकती है।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ 2015) में हाल नंबर 18 में लगाए गए रिर्जव बैंक के मंडप पर नोटों में जोड़े गए नए फीचर और उनके सुरक्षा मानकों के बारे में आम जनता को जानकारी दी जा रही है और जागरुक किया जा रहा है।
नकली नोटों के चलन और बढ़ती धोखाधड़ी के प्रति आम जनता को सतर्क और सजग बनाने के लिए पिछले कुछ सालों से रिजर्व बैंक व्यापार मेले में भाग ले रहा है।
रिजर्व बैंक मंडप में मौजूद जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सौ, पांच सौ और हजार रुपए के नोट में दो नए सुरक्षा चक्र और जोड़े गए हैं। नोट के दोनों कोनों पर नंबर लिखने का तरीका बदला गया है। ये नंबर छोटे आकार से शुरू होकर आकार में बड़े होते चले जाते हैं।
नोट के सीधी तरफ दाएं और बाएं छोर पर पहचान के लिए लाइने खींची गई हैं। इन नोटों की एक खासियत यह भी है कि इन्हें कोई भी दृष्टिहीन व्यक्ति छूकर इनकी पहचान कर सकता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story