जाकिर नाईक की भारत वापसी पर मलेशिया के पीएम का बड़ा बयान, भारत को दिया झटका
बीते दिनों इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाईक की भारत वापसी की खबरों को लेकर अब मलेशिया से बड़ा बयान आया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि जाकिर नाईक की भारत वापसी नहीं होगी।

बीते दिनों इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाईक की भारत वापसी की खबरों को लेकर अब मलेशिया से बड़ा बयान आया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि जाकिर नाईक की भारत वापसी नहीं होगी।
एएनआई के मुताबिक, मलेशिया के एक न्यूज पेपर द स्ट्रेट टाइम्स के हवाले से खबर है कि जाकिर नाईक मलेशिया में ही रहेगा। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि हम जाकिर नाईक को भारत नहीं भेजेंगे।
Malaysian Prime Minister Mahathir Mohamad has said that Zakir Naik will not be sent back to India: The Strait Times (file pic) pic.twitter.com/HqKMItTk09
— ANI (@ANI) July 6, 2018
मोहम्मद ने कहा है कि उनका देश जाकिर नाईक का प्रत्यर्पण भारत को नहीं करेगा। उनके इस बयान को भारत के लिए झटके रूप में देखा जा रहा है। इसे पहले मीडिया में जाकिर के भारत वापसी की खबरे भी आई थीं।
जिसे बाद में जाकिर नाइक में नकार दिया और झूठी खबर भी बताया। जब मुझे लगेगा कि सरकार का रवैया न्यायसंगत व निष्पक्ष होगा, मैं निश्चित रूप से अपने देश लौटना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अमेरिका के 'सौराष्ट्र पटेल' समाज के लोगों से की बात, बोले- दुनिया को बताएं भारत क्या है
वहीं एनआईए के डीजी योगेश चद्र मोदी ने कहा था कि जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की खबर निराधार और गलत हैं। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने जाकिर नाईक उस याचिका को खारिज कर चुका है। एनआईए ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक पर हेट स्पीच, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी संगठनों को फंडिंग देने का मामले में आरोपी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App