ऑटो में मिलेगा पानी, AC और पौधे
नारायण ने बताया कि उन्हें इस सबका आइडिया लोगों को बेंगलुरु के बारे में अच्छी भावना देने की चाहत के चलते आया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 April 2017 4:49 PM GMT Last Updated On: 22 April 2017 4:49 PM GMT
भीषण तपती धूप से तो हम सभी परेशान हैं और ऐसे में लगता है कि सबसे महान वही है जो इस गर्मी से राहत दे। बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर गर्मी से राहत देने के लिए अपनी ऑटो में लोगों को पानी, एयर कंडिशन की सुविधा देने के अलावा प्राकृतिक अनुभव देने के लिए पौधों की रखते हैं।
इस नेक काम करने वाले शख्स का नाम नारायण है। नारायण ने बताया कि उन्हें इस सबका आइडिया लोगों को बेंगलुरु के बारे में अच्छी भावना देने की चाहत के चलते आया। उन्होंने कहा कि 'पहले मैंने मजेस्टिक बस स्टॉप पर कैन में पानी सप्लाई करना शुरू किया। सब अच्छा जा रहा था, लेकिन पानी बहुत जल्दी खत्म हो जाता था और मुझे इसे बार-बार भरना पड़ता था। इसके अलावा रात में कभी-कभी लोग कैनों को चुरा भी लेते थे।'
इसे भी पढें: पति के खाने से परेशान होकर दिया तलाक
नारायण ने कहा कि 'उसके बाद मैं ऐसा ही कुछ अपने ऑटो में करना चाहता था। मैंने ड्राइवर सीट के पास पंखा रखना शुरू किया और छोटा सा बोर्ड लगाया जिस पर लिखा था कि यह एक एसी ऑटो है। लेकिन लोग मुझे चिढ़ाकर पूछते थे कि इसमें क्या खास है?' उन्होंने आगे बताया, 'फिर मैंने सोचा कि क्यों ना ऑटो में ही पेड़ और छोटे पौधे लगाए जाएं जिससे एसी में भी कुदरती ठंडक का एहसास हो।' उन्होंने बताया, 'लोगों को यह आइडिया पसंद आया। उन्हें यह नया और प्रोत्साहित लगा।'
उल्लेखनीय है कि नारायण प्रकृति से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें पौधे लगाना बहुत पसंद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story