यमन में विद्रोहियों का बड़ा आतंकी हमला, 12 सैनिकों की मौत
यमन के दक्षिणपश्चिम में स्थित प्रांत होडीदा में विद्रोहियों का बड़ा आतंकी हमला सामने आया है। इस हमले में 12 सैनिकों की मौत हो चुकी है।

यमन के दक्षिणपश्चिम में स्थित प्रांत होडीदा में विद्रोहियों का बड़ा आतंकी हमला सामने आया है। इस हमले में 12 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
टाइम्स लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को यमन के होडीदा प्रांत के रेड सी पोर्ट शहर में विद्रोहियों ने सैनिकों के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। सेना के हवाले से ये खबर है।
Yemen rebel attack kills 12 soldiers south of Hodeida, reports AFP
— ANI (@ANI) June 15, 2018
बता दें कि विद्रोहियों ने खोखा और मोखा के सरकारी बंदरगाहों से तट के पास सड़क पर यह हमला किया है। बता दें कि बुधवार को भी काफी संख्या में लड़ाक में मारे गए हैं और संयुक्त राष्ट्र ने शहर के डॉक्स से गुजरने वाले महत्वपूर्ण सहायता शिपमेंट के लिए चिंता जताई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App