हाफिज सईद को पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट करने का दावा, मीडिया रिपोर्ट पर चीन ने दी सफाई
चीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई सुझाव राष्ट्रपति शी चिनफिंग की तरफ से पाकिस्तान को नहीं दिया गया है।

हाफिज सईद को पाकिस्तान के बाहर पश्चिमी एशिया के किसी देश भेजने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चीन की तरफ से सफाई जारी की गई है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस तरह की खबरों को आधारहीन और भ्रमित करनेवाला बताया है। चीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई सुझाव राष्ट्रपति शी चिनफिंग की तरफ से पाकिस्तान को नहीं दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- PNB Scam: ED ने बैंक धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
बता दें कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी कि चीन ने हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट करने का सुझाव दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें यह सुझाव दिया था।
चीन के राष्ट्रपति ने मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के चीफ पर लगातार आ रहे वैश्विक दबावों से निपटने के लिए पाकिस्तान को यह सुझाव दिया था।
इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने रद्द की किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में होने वाली मुलाकात, बताई ये वजह
मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया था कि बोओ समिट में मुलाकात के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के पीएम को यह सुझाव दिया था।
इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक बयान जारी कर चीन ने कहा,ऐसी खबरों में कोई सचाई नहीं है। यह पूरी तरह से तथ्यहीन, आधारहीन और भ्रमित करनेवाली अफवाह है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App